December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

संस्कार भारती ने किया नव संवत्सर का स्वागत, भजन संध्या जमाया रंग

-संस्कार भारती महानगर ईकाई द्वारा नव-संवत्सर की पूर्व संध्या पर भजन ,व्याख्यान व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती की प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक कैंट विधानसभा सविता कपूर को ‘दून रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Uttarakhand Meemansa news)। संस्कार भारती महानगर ईकाई द्वारा नव-संवत्सर की पूर्व संध्या पर भजन ,व्याख्यान व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि पार्षद मीरा कठैत, मुख्य वक्ता आचार्य भारत भूषण गैरौला, जिलाअध्यक्ष अजय वर्मा, महानगर अध्यक्ष भारती पाण्डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। सुदेशना मण्डल ने सरस्वती वंदना की। तत्पश्चात ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया।

कथा व्यास आचार्य भारत भूषण ने हिन्दू नव-संवत्सर (प्रतिपदा) के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्कार भारती की प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक कैंट विधानसभा सविता कपूर को ‘दून रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कल्पना सैनी ने भजन ‘मेरे बांकी बिहारी लाल’ प्रस्तुत किया। शिवालिकपुरम से रमा जोशी, कमला पंत पूनम पंत, मनोरमा पाण्डे ने शिव भजन ‘तन में भस्मी तथा सरयु किनारे’ भजन प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर किया। प्रेमनगर से अनिता मल्होत्रा ने देवी की भेंटें प्रस्तुत कर नयी उर्जा का संचार किया। रजनी, लिली भट्ट, निशा अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत किये। अनिता गुप्ता ने नृत्य किया “कान्हा”। संस्कृति सक्सेना ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि सविता कपूर ने कहा कि संस्कार भारती हर वर्ष नव-संवत्सर (प्रतिपदा) की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन करती है। भारतीय परंपरा संस्कृति में प्रतिपदा का विशेष महत्व है। इसका ज्योतिष शास्त्र से भी संबंध है। प्रकृति में नयी उर्जा का संचार होता है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में भारती पाण्डे ने कहा कि वसंत ऋतु के समापन और ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर ‘नल’ नामक नव-संवत्सर का स्वागत करते हैं। साथ ही विश्व शांति की प्रार्थना भी कर रहे हैं। अनुभव सिंह ने सुंदर रंगोली बनाकर नवसंवत्सर का स्वागत किया ।

संचालन मंत्री सुभाषनि डिमरी ने किया। कार्यक्रम संयोजक फकीर चंद ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अरूणा चावला, तनवीर सिंह, प्रेरणा गोयल, निशा अग्रवाल, महेश्वरी कनेरी, सविता वर्मा, सावित्री काला, ऋतु गोयल, सुमन गर्ग, संध्या जोशी, कांता भाटिया, रीता विशाल, गीता उप्पल, पवन चौपडा़, नरेश भटनागर, अशोक शर्मा, अनुभव सिंह, एपी राघव मौजूद रहे।

news