-उत्तराखंड में बिजली दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी)की हामी के बाद बिजली दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया है। इस साल के लिए दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ चार पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ा दी गई है। घरेलू श्रेणी में भी 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। बिजली की नई दरें 01 अप्रैल 2022 से लागू होंगी।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य एमके जैन ने गुरुवार को नई दरें जारी की। बताया कि ऊर्जा निगम ने दरों में 6.02 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी। ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रस्ताव के मुताबिक कुल 10.18 प्रतिशत वृद्धि की मांग की गई। आयोग ने आमजन का ध्यान रखते हुए सिर्फ 2.68 प्रतिशत वृद्धि का फैसला लिया।
घरेलू बिजली की दरें
यूनिट पुरानी दरें नई दरें
0-100 2.80 2.90
101-200 4.00 4.20
201-400 5.50 5.80
400 से ऊपर 6.25 6.55
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बताया, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई बिजली दरों में सिर्फ 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बीपीएल श्रेणी में सिर्फ चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ दस पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। ऐसे में 11.43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में सिर्फ दस रुपये ही अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले