December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से मिड-डे-मील में मिलेगा दूध

-शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा। दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है। एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। 

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी कहा है कि बच्चों को दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से 5वीं तक के छात्र-छात्राओं को 100 एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा।

हर साल 12 करोड़ का खर्च

छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

news