देहरादून से वैष्णो देवी रूट पर संचालित वाॅल्वो बसों के किराये को लेकर यात्रियों के लिए किराये में कटौती की गई है। ग्रामीण डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक नवरात्र के समय वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। परिवहन निगम ने नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। देहरादून से वैष्णो देवी रूट पर संचालित वाॅल्वो बसों के किराये में भारी कटौती की है। किराये की नई दरें आज यानी शनिवार से लागू होंगी। परिवहन निगम की ओर से दून से कटरा जाने वाली वाॅल्वो बस के किराये में 341 रुपये की कटौती की गई है। जबकि, इसी रूट पर पड़ने वाले चंडीगढ़ का किराया 273 रुपये घटाया गया है।
बता दें कि देहरादून के ग्रामीण डिपो से जम्मू और कटरा के लिए एक बस का संचालन किया जाता है। जबकि, इसी रूट के चंडीगढ़ के लिए दो अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाता है। परिवहन निगम की ओर से यह फैसला वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ग्रामीण डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक नवरात्र के समय वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी