December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चुनाव के दौरान फायरिंग मामले में निर्वाचन आयोग की कार्रवाई, बेतालघाट थानाध्यक्ष निलंबित

14 अगस्त को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गांव में  फायरिंग की घटना हुई थी। चुनाव आयोग ने आज इस पर कार्रवाई की।

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। नैनीताल के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के विरुद्ध मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन ने की है।

बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई थी। जिससे वह घायल हो गया। घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से गोलीकांड करने का आरोप लगाया था।

 

news