December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चैनल ब्लॉक : अश्लील वीडियो डालने पर यूट्यूबर अमजद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूट्यूबर लोकप्रियता के लिए अश्लील सामग्री डाल रहा था। शहबाज मुजम्मिल ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर यूट्यूबर अमजद निवासी शेरकाेठी सिविल लाइंस कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज (ब्यूरो)। यूट्यूब पर अश्लील सामग्री डाल रहे यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चैनल को भी ब्लॉक करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है। शहर के लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी।

शुक्रवार को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात शेखर सुयाल ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि रुड़की कोतवाली क्षेत्र के शेरकोठी निवासी अमजद ने यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है। लोकप्रियता के लिए वह अश्लील सामग्री डाल रहा था। मामले में लोगों ने शिकायत की। इसके बाद शहबाज मुजम्मिल ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर यूट्यूबर अमजद निवासी शेरकाेठी सिविल लाइंस कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब से सामग्री हटाने और इसे ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं, उन्होंने सभी से 112 नंबर पर इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों की शिकायत करने को कहा।

news