December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

आधार के माध्यम से तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा ज्यादा की हुई बचत

‘आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करना’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत की। इस अवसर पर उप महानिदेशक यूआईडीएआई संजय सोहनी के कहा कि आधार के माध्यम से देशभर में तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा ज्यादा की हुई है।

देहरादून : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा सिविल सेवा संस्थान देहरादून में आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करना विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आज देहरादून के सिविल सर्विस इंस्टिट्यूट में आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आई मुख्य सचिव राधा रतूडी ने कहा कि आधार से अधिकतम प्रभाव हासिल करना देश और साथ ही उत्तराखंड का मिशन है ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार का प्रभाव बढ़ाया जा सके, इससे फ्रॉड होने की गुंजाइश भी कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं में आधार को शामिल किया जाना जरूरी है।

इसके साथ ही संजय सोहनी, उप महानिदेशक यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने बताया कि अभी आधार के माध्यम से देशभर में 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कि बचत हुई है। केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम में आधार ओथांटिकेशन करके अपात्र को हटाया जा सकता है और पात्र व्यक्ति को समुचित लाभ दिया जाता है। इस तरह की कार्यशाला हर वर्ष की जाती है और उत्तराखंड में आयोजित इस कार्यशाला का उदेश्य प्रदेश में आधार के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। साथ ही संजय सोहनी ने फेस ऑथेंटिकेशन के अलावा यू आई डी ए आई द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया।

news