शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। दून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा की परिषद महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषयों को लेकर हमेशा सजग रही है, विगत दिनों में देहरादून में कुछ घटनाओं ने महिलाओं और समाज को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतत किया है, चाहे आनन्दम रेस्टोरेन्ट की घटना हो या विगत दिनों में किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म की घटना हो। समाज को सुरक्षित रखना एवं समाज का व्यवस्था पर भरोसा होना प्रशासन की नैतिक जिम्मेवारी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है, अन्य राज्यों के नागरिक भी देहरादून में रहते हैं। पूरे समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है। अतः सुरक्षा व्यवस्था को उसके लिए सख्त कार्रवाई की मजबूत किया जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
आंदोलन में महानगर मन्त्री यशवंत पंवार, छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, सहछात्रा प्रमुख अक्षीमल, प्रमेश जोशी महानगर संगठन मंत्री, महानगर सहमंत्री पार्थ जुयाल, महानगर सहमन्त्री रोबिन, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी, छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, देवेंद्र दानु, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, अभिषेक, आनंद, अंकित पयाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले