December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

रुड़की में युवक का कारनामा : चलती थार की छत पर खड़े होकर बनाई रील, वीडियो वायरल

सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इस तरह स्टंट करना कानूनी अपराध है। ऑनलाइन चालान काटा गया है। साथ ही युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

खतरनाक तरीके से थार की छत पर खड़े होकर रुड़की में एक युवक ने रील बना डाली। किसी ने मोबाइल में पूरा वीडियो कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो कार नंबर के आधार पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही युवक को नोटिस भेजकर कोतवाली में बुलाया गया है।

सोशल मीडिया पर अलग दिखने की चाह में कुछ लोग खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहा हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों की जान चली जा रही है।  ऐसा ही एक वीडियो रुड़की का वायरल हो रहा है, जिसमें युवक गंगनहर रेलिंग पुल पर चलती थार की छत पर खड़े होकर रील बना रहा है। वीडियो में थार तेजी से चल रही है और युवक छत पर खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत भी रहा है।

बता दें कि जिस पुल पर युवक रील बना रहा है, वह खतरनाक है और कई बार पुल पर हादसे भी हो चुके हैं। वहीं, युवक वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो में थार के नंबर के जरिये युवक का पता लगाया। साथ ही कार का ऑनलाइन चालान भी काटा गया है। इसके अलावा युवक पर भी कार्रवाई की गई।
news