राहें
अब अंधेरों से परदे, हटा लीजिये
अपनी राहों में दीपक, जला लीजिये
ये नदी, आसमां, सब निशाने पे हैं
इस जमीं को कहर, से बचा लीजिये
अब अंधेरों से परदे…….
इन गुलामी के पिंजरों, को तोड़कर
खुद को ताजी हवा में, खुला छोड़कर
इस चमन को बहारों, से सजा लीजिये
इस चमन को……
इस जमीं को कहर, से बचा लीजिये
याद फूलों को मौसम, की आने लगी
कलियाँ ये देखकर, घबराने लगी
अपने आँगन को पेडों, से सजा लीजिये
अपने आँगन को……..
इस जमीं को कहर, से बचा लीजिये
आसमानों में ऊँची, उड़ानों पे हैं
आशियाने कहाँ, बेजुबानों पे हैं
इन परिंदों को फिर, से बसा लीजिये
इन परिंदों को फिर………
इस जमीं को कहर, से बचा लीजिये
अब अंधेरों से परदे, हटा लीजिये
अपनी राहों में दीपक, जला लीजिये
ये नदी, आसमां सब, निशाने पे हैं
इस जमीं को कहर, से बचा लीजिये
अब अंधेरों से परदे…….
कवि
सुभाष चंद वर्मा
रक्षा अधिकारी (सेवाo निo)
विजय पार्क, देहरादून
(उत्तराखंड)


More Stories
सौरभ मैठाणी टोक्यो जापान में बिखेरेंगे गढ़वाली संस्कृति के रंग
शालनियों के कहानी संग्रह ‘शाम–सवेरे’ का हुआ लोकार्पण
उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ