December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम ऐप से जोड़ा जाएगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप की स्टेट कोर कमेटी की समीक्षा बैठक ली

देहरादून। प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं को समाज कल्याण विभाग सक्षम ऐप से जोड़ेगा। ऐप के जरिए बूथ लेवल असिस्टेंट, व्हीलचेयर, डंडी-कंडी जैसी सुविधाओं के लिए जागरुकता के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी चलाया जाएगा। इसके निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल वैलेट आवेदन के लिए प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप की स्टेट कोर कमेटी व स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ली। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू भी हस्तांतरित किए गए। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों को अधिक से अधिक निर्वाचन तैयारियों, मतदाता जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध तरीके से अपने लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि मतदान ड्यूटी में लगने वाले सभी वाहन चालकों व परिचालकों के सूची तैयार कर उनका शत प्रतिशत वोट सुनिश्चित किया जाए। सीईओ ने लोक निर्माण विभाग को सभी पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपयोग की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में नेटवर्क सर्विस प्रोवाईडर्स के साथ भी बैठक की। उन्होंने बीएसएनएल, एयरटेल, जियो व वीआई आदि नेटवर्क की दृष्टि से शैडो एरिया पोलिंग स्टेशनों को जल्द से जल्द नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को सर्विस प्रोवाईडर्स को शैडो एरिया में पड़ रहे मतदान केंद्रों की लैटीट्यूड-लॉगीट्यूड सहित पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

news