मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत प्रदेश की विभिन्न सड़कों के लिये स्वीकृत हुई है धनराशि। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
(Uttarakhand meemansa news)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत उत्तराखण्ड के विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण व सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 259 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। इसमें पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 किमी की 7, अल्मोड़ा की 180 किमी की 4 व टिहरी की 65 किमी की एक व नैनीताल की 30 किमी की एक सड़क शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध करते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों के तहत कुल 439 किमी सड़कों का नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य होने से क्षेत्र की जनता के साथ उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच