December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में बर्फबारी : औली में वादियां सराबोर

बुधवार को दोपहर बाद उत्तराखंड में अचानक मौसम बदला और चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। औली में लंबे समय बाद बर्फबारी होने से वादियां बर्फ से सराबोर नजर आईं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में पाला पड़ने से ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का अलर्ट है।
बुधवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई। हनुमान चट्टी तक भी बर्फबारी हुई। औली में 12 दिसंबर को तक बर्फबारी हुई थी। लेकिन, उसके बाद मौसम तो कई बार बदला लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। अब बर्फबारी से पर्यटक भी वादियों में बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आए।
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के साथ ही शीतकालीन पड़ाव मुखबा सहित झाला, धराली, हर्षिल, बगोरी, जसपुर, पुराली व सुक्की, खरसाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी व फूलचट्टी आदि गांवों में भी हल्की बर्फबारी हुई।केदारघाटी के विभिन्न स्थानों में भी बूंदाबांदी हुई। जबकि, दोपहर बाद केदारनाथ व ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। जो देर शाम तक जारी रही।
news