December 26, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 5 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है।

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है।

देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार 10 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में गुरुवार को को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

सड़कें अभी भी बंद

आपदाओं के बीच राज्य में बुधवार तक 225 सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, 13 स्टेट हाईवे, आठ जिलों के बीच की मोटर रोड, चार बाह्य मोटर मार्ग, 89 गांवों की सड़कें शामिल हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 109 ग्राम सड़कें भी बंद हैं।

news