योजना के तहत स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज, एयरकंडीशंड वेटिंग एरिया, शौचालय, आवश्यकता के अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, वाटर कूलर, कूड़ेदान, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल सहित यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
Uttarakhand Meemansa News)। केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इसके तहत देहरादून के हर्रावाला स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। 30.7 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले हर्रावाला स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से हर्रावाला सहित देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
योजना के तहत स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज, एयरकंडीशंड वेटिंग एरिया, शौचालय, आवश्यकता के अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, वाटर कूलर, कूड़ेदान, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल समेत यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत व वास्तुकला की झलक दिखेगी। इमारत में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ व पर्यावरण के अनुकूल समाधान सहित ट्रैक का विस्तार किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन हर्रावाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का तेजी से विकास हुआ है। हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं व आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। आज जहां एक ओर ब्रॉड गेज रेल लाइनों से मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करके भारतीय रेलवे को सुरक्षित बनाया गया है। वहीं, ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ चुकी है। उत्तराखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का कार्य तेजी से हो रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक बृजभूषण गैरोला, खजानदास, सविता कपूर, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, डीआरएम राजकुमार सिंह, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर आदि।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले