(Uttarakhand meemansa News)। गोर्खाली महिला हरितालिका उत्सव तीज कमेटी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हरितालिका तीज उत्सव मेला -2023 के आयोजन के लिए हरितालिका तीज उत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक में सर्वसहमति से ज्योति कोटिया को हरितालिका तीज उत्सव मेला-2023 आयोजन अध्यक्ष चुना गया।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि गत 18 वर्षों से हरितालिका तीज कमेटी अपनी भाषा, परम्परा व लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव को भव्य मेले के रूप में आयोजित करती है। जिसमें देश विदेश के कलाकारों व अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। मेले की भव्यता व लोकप्रियता को देखकर हरितालिका तीज उत्सव मेला 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरितालिका तीज उत्सव मेले को राज्य मेले का दर्जा दिये जाने की घोषणा की थी और राज्य कैलेंडर में भी हरितालिका तीज के दिन अवकाश की घोषणा की थी। शाह ने बताया कि इस वर्ष हरितालिका तीज उत्सव मेला का आयोजन महेंद्रा ग्राऊंड गढ़ी कैंट में किया जायेगा।
आज बैठक में कमेटी के संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, कमला थापा, उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा, मीनू क्षेत्री, निर्मला थापा, ज्योति कोटिया, सरोज गुरूंग, सुनीता क्षेत्री, मीनू आले, पुष्पा क्षेत्री, विनिता खत्री, मधु खनाल, देविन शाही, विशाल थापा, टेकू मगर, मधुसूदन शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच