December 27, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

स्वामी श्री स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण

देहरादून। विशाखा श्री सारदा पीठम ऋषिकेश के स्वामी श्री स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी दो व तीन जुलाई श्री शारदाा पीठम ऋषिकेश में आयोजित शुभ गुरु पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि श्री सारदा पीठ की ऋषिकेश, वाराणसी, श्रीशैलम, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और दक्षिण और उत्तर भारत के कई अन्य स्थानों में मंदिर और 72 ‘शाखा पीठम’ भी स्थापित है। धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्न दान, गो (गाय) संरक्षण (संरक्षण और सम्मान), वन संरक्षण, वैदिक उपनिषद शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, पुस्तकालय, रक्तदान शिविर आदि जैसे धर्मार्थ प्रयास भी शारदा पीठ की ओर से किये जाते हैं।

news