December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर ले लिए 45 लाख रुपये, तस्करी में फंसाने की दी धमकी

बुजुर्ग की बेटी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

उधारी चुकाने से बचने के लिए एक युवक, बुजुर्ग को तस्करी में फंसाने की धमकी देने लगा। दोमुंहे सांप के साथ बुजुर्ग का वीडियो बनाया। तस्करी में फंसने के डर से बुजुर्ग इस कदर घबराए कि लोन लेकर और मकान तक गिरवी रखकर पैसे देते रहे। अब तक आरोपी को 45 लाख रुपये दे चुके हैं। मामला उनकी बेटी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसओ क्लेमेंटटाउन शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि क्लेमेंटटाउन के रहने वाले ज्ञान सिंह रावत की बेटी सोनम रावत ने शिकायत की है। सोनम की शादी हो चुकी है और वह अपनी ससुराल दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोविड काल में उनकी मां की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उनके पिता यहां पर अकेले रहने लगे थे। इसी बीच प्रशांत नाम का युवक उनके पिता से मिलने-जुलने लगा। उसने अपनी मजबूरी बताते हुए उनके पिता ज्ञान सिंह से 90 हजार रुपये उधार लिए थे। इस पैसे को जब उन्होंने प्रशांत से मांगा तो उसने ज्ञान सिंह को जंगल में बुलाया।

जंगल में उसने दो मुंह वाले सांप के साथ ज्ञान सिंह का वीडियो बना लिया। इसके बाद उनसे कहने लगा, इस वीडियो को एंटी करप्शन ब्यूरो को दे देगा और उन्हें तस्करी में फंसा देगा। प्रशांत ने अपने दोस्त हरिओम सिंह और संदीप सिंह को भी इस षडयंत्र में शामिल कर लिया। दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया।
तस्करी के आरोप से बचाने के लिए बुजुर्ग ज्ञान सिंह से उन्होंने कई दफा पैसे लिए। पैसे देने के लिए बुजुर्ग ने बैंक और कई फाइनेंस कंपनियों से लोन तक लिया। लेकिन, तीनों आरोपी बाज नहीं आए। आखिरकार ज्ञान सिंह को अपना मकान भी गिरवी रखना पड़ा। इस तरह तीनों ने उनसे कुल 45 लाख रुपये ले लिए। एसओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

news