-मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार 19 मई से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, 23 और 24 मई से पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड के मौसम में शुक्रवार से लेकर अगले एक हफ्ते तक फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार से बारिश की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में 23 और 24 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। मई में बारिश होने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, चारधाम यात्रा में चुनौतियां भी बढ़ेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में इस साल असामान्य बारिश होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। अब फिर प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होगी तो हिमपात के भी आसार हैं।
देहरादून में अचानक बारिश से गर्मी से मिली राहत
देहरादून में बुधवार देर रात को अचानक मौसम में आए बदलाव से दिनभर लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले