(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है। राज्य में कांग्रेस की जीत ने साबित कर दिया कि लोग भाजपा शासन से ऊब गए है।
उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों लोगों के इष्ट बजरंगबली को एक संगठन को समकक्ष रखना ठीक नहीं था। कर्नाटक की प्रबुद्ध जनता ने उसको नकार दिया और परिणाम देश के सामने है। ऐसा ही हम उत्तराखंड की जनता से आने वाले चुनाव में आशा करते है की वो भी भाजपा की इस प्रकार की चालों को नकार कर कांग्रेस को अवसर देंगे।
महर्षि ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह है कि जनता की जरूरत के जो मुद्दे हैं, उन पर ध्यान केंद्रित करें, न कि जनता को इनसे भटकाएं। जनता अब भाजपा के झांसे में नहीं आएगी।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले