December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

अगले दो दिन: उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट

-देहरादून के तापमान में आज यानी शुक्रवार को दो डिग्री का इजाफा होगा। हालांकि, शहर के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश, गर्जन के साथ बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों के 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर 28 और 29 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

news