December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

-कपाट खुलने के दौरान धाम में 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल धाम में मौजूद रहे।

बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे। तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है।

कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई तो परिसर में सेना की मधुर धुन पर यात्री भी थिरके। बदरीनाथ के सिंह द्वार से दर्शन शुरू हो गए। कपाट खुलने के दौरान धाम में 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल धाम में मौजूद रहे।

बदरीनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के करीब 400 वाहन पहुंच गए हैं। बदरीनाथ के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

अलकनंदा के किनारे कुछ जगह बर्फ

बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा और रड़ांग बैंड में हिमखंड इस बार पिघल गए हैं। अलकनंदा के किनारे कुछ जगह बर्फ जमी है। बदरीनाथ धाम के आंतरिक मार्गों पर अभी भी बर्फ है, जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों की ओर से साफ किया जा रहा है। वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं। देश के प्रथम गांव माणा में भी ग्रामीणों की चहल-पहल होने लगी है। बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंंचे अधिकांश श्रद्धालु माणा गांव पहुंचे।
news