December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

विजिलेंस का छापा: सीओ चकबंदी कार्यालय में पेशकार को 8 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

-पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। 

(Uttrakhand Meemansa News)। रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।

news