December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

दवाईयों के सैंपल गुणवत्ता मानकों पर सही नहीं, 13 दवा कंपनियों को नोटिस

-केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य खाद्य औषधि संरक्षा विभाग की ओर से दवाईयों की गुणवत्ता की जांच की गई। राज्य से 13 कंपनियों की दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता मानकों पर सही नहीं पाए गए। सीडीएससीओ ने सभी को नोटिस जारी कर दिया है।

(Uttrakhand Meemansa News)। उत्तराखंड में स्थापित दवा कंपनियों से लिए गए दवा के सैंपल जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरने पर 13 कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में अभियान चलाया हुआ है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिले में लगभग 285 से अधिक फार्मा कंपनियों हैं। राज्य में बनने वालीं दवाइयों का निर्यात किया जाता है।

सीडीएससीओ की ओर से फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी होने की सूचना अभी नहीं मिली है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
ताजबर सिंह, राज्य ड्रग कंट्रोलर

news