December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

10 दिन के भीतर बिजली का बिल जमा करने पर अब 1.50 प्रतिशत छूट

-उपभोक्ता बिल का भुगतान यूपीसीएल की वेबसाइट, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप और पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, मोबिक्विक आदि माध्यम से कर सकते हैं। ऑफलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट है।

नया विद्युत टैरिफ लागू होने के बाद अब दस दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान करने पर यूपीसीएल ने छूट बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं को अब 1.25 के बजाय 1.50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली बिल जारी होने की तिथि से 10 दिन के भीतर डिजिटल भुगतान करने पर अब 1.50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

ऑफलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप और भारत बिल पेमेंट से जुड़े पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, मोबिक्विक आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं। प्राइवेट ट्यूबवेल वाले उपभोक्ता बिल जारी होने के 30 दिन के भीतर भुगतान कर 5 प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं।

news