December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड सरकार ओलंपिक व वर्ल्ड कप में पदक जीतने वालों को देगी नौकरी

खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को पवेलियन ग्राउंड में की घोषणा। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही खेल विवि भी खुलेगा।

उत्तराखंड सरकार ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे तो सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करेगी। राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य में जल्द खेल विवि बनेगा। खेल विवि में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

इससे पहले खेल मंत्री ने यश गुंसाई और अमन थापा को सम्मानित किया। इस अवसर पर एवरेस्ट स्टार समूह के चेयरमैन नितेंद्र सिंह बोरा, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।

सिटी यंग जीता, कैंट फोर्ट को 8-7 से हराया

पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित प्रथम नार्थ वैली फुटबॉल कप-2023 के फाइनल मुकाबले में सिटी यंग ने कैंट फोर्ट को ट्राई ब्रेकर में 8-7 से हराया। 16 मार्च से शुरू हुआ टूर्नामेंट का सोमवार को संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया।

news