श्री यमुनोत्री मंदिर समिति ने पंचाग गणना बाद आज विधिवत घोषणा की।
Shabd Rath News (ब्यूरो)। श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त और कृतिका नक्षत्र में खुलेंगे। यमुना जयंती चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ ( खरसाली) में मंदिर समिति यमनोत्री की ओर से मां यमुना की पूजा अर्चना के बाद पंचाग गणना की गई। विद्वान आचार्यों- तीर्थपुरोहितों ने श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि व समय तय किया। तथा श्री यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने मंदिर समिति पदाधिकारियों व तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति कपाट खुलने की तिथि/समय की विधिवत घोषणा की।
मंदिर समिति के पूर्व सचिव कीर्तेश्वर उनियाल ने बताया कि इस अवसर पर मां यमुना जी की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ। शनिवार 22 अप्रैल को मां यमुना की उत्सव डोली, मां यमुना जी के भाई श्री सोमेश्वर देवता के साथ समारोह पूर्वक सेना के बैंड के साथ खुशीमठ से प्रात: 8 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41 मिनट पर श्री यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।
कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर शीतकालीन रावल ब्रह्मानंद उनियाल, मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल, उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, श्री यमुनोत्री महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व सचिव कृतेश्वर उनियाल आदि उपस्थित रहे।
गंगोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया को ही खुलेंगे
उल्लेखनीय है कि मां गंगा के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलते है। जबकि, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले