– पकड़ा गया पीतपुर लक्सर निवासी अभय राम पिछले साल सेवानिवृत्त हुआ था। उसने राजपाल और संजीव दुबे के साथ मिलकर छह अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र दिलाने के लिए रकम तय की थी।
उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने सेवानिवृत्त शिक्षक अभय राम को गिरफ्तार किया है। उसने छह अभ्यर्थियों से पेपर दिलाने के लिए रकम तय की थी। वह उन्हें लेकर बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट गया था। एसआईटी ने उसके कब्जे से 2 लाख रुपये नकद और चेक बरामद किए हैं। एसआईटी ने उसे देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
हरिद्वार एसपी क्राइम व एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में पकड़ा गया पीतपुर लक्सर निवासी अभय राम पिछले साल शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ है। अपने रिश्तेदार के जरिये वह राजपाल और संजीव दुबे से मिला। उनसे मिलकर उसने छह अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र दिलाने के लिए रकम तय की थी। बाद में वह उन्हें लेकर बिहारीगढ़ स्थित रिजार्ट गया था।
रेखा यादव ने बताया कि आरोपी के साथ रिजाॅर्ट में पहुंचे 6 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया गया है। उनसे साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपये की रकम और सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों से लिए गए चेक मिले हैं।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले