भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखण्ड प्रांत और शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चुक्खूवाला नंबर-1 व राजकीय प्राथमिक विद्यालय काला गांव सहस्त्रधारा रोड़ में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। भारतीय शिक्षा मंडल उत्तराखण्ड प्रांत के विस्तारक अक्षुण गायकवाड के माध्यम से प्राप्त नेताजी के जीवन पर आधारित पुस्तिका व नेताजी से संबंधित चित्र कला पुस्तिका को छात्र-छात्राओं को बांटी गई।
प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी मैं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस. चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता- गोविंद गुसाईं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सुंद्रियाल, अध्यापिका ललिता नौडियाल, भोजनमाता मिथलेश मोगा व रिंकी देवी व छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुख्खूवाला नंबर 1, में स्वामी एस. चंद्रा, गोविंद गुसाईं, विद्यालय की प्रअ. ज्योत्सना नैथानी, अध्यापिका अर्चना रोहिल्ला, ममता रतूड़ी, भोजन माता सरस्वती, मीनू व छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। दूसरी ओर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालागांव में प्रअ. अंजली सेठी, मनीषा चौहान, राजेन्द्र चंद रमोला, स्वामी चंद्रा, द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित व चित्र कला पुस्तिका बांटी गई।
स्वामी एस. चंद्रा ने बताया कि हमारी कोशिश नेताजी के प्रति लोगों को जागरुक करना, युवा पीढ़ी को उनके बारे में सही रूप से जानकारी देना व उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना है। इस अवसर पर विदयालय के छात्र-छात्राओं ने नेताजी को समर्पित गीत, कवितायें सुनाई। बच्चों ने कला प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय वि तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच