–कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमडी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत दरों में भारी बढोतरी करने के विरोध में विद्युत निगम के एमडी को ज्ञापन सौंपा। गोगी ने कहा कि पिछले 6 वर्ष के अन्तराल में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली तमाम वस्तुओं की कीमतों में लगातार कई गुना बढ़ोतरी हो रही है। लोग दाने-दाने को मोहताज हैं। इन विपरीत परिस्थितियों में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. द्वारा बिजली की दरों में एक वर्ष के अन्तराल में तीन बार बढ़ोतरी किये जाने के बावजूद एक बार पुनः बढोतरी का प्रस्ताव भेजा जाना न्याय संगत नहीं है। ऊर्जा प्रदेश में बिजली की दरों में लगातार दो वर्ष के अन्तराल में बढ़ोतरी किया जाना जनता के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि देश/प्रदेश में मंहगाई हर क्षेत्र में चरम पर है। एक ओर जहां कई राज्य सरकारें अपने राज्य की जनता को बिजली मुफ्त दे रही हैं। वहीं, उत्तराखंड की भाजपा सरकार लोगों की पीडा को दर किनार करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में मंहगाई बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य सरकार बिजली के दर को कम करने के बजाय दरों को बढ़ा कर लोगों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि विभाग विद्युत उपभोक्ताओं से पहले ही मीटर चार्ज के रूप में कई वर्षों तक किराया वसूल करता है। जबकि, विद्युत मीटर की कीमत मात्र कुछ ही समय में पूरी हो जाती है। साथ ही जमानत के रूप में कनेक्शन लेते समय मोटी रकम वसूली जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी।
उन्होेेंने कहा महानगर कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि जनहित में बढी हुई विद्युत दरों को शीघ्र वापस लेने, राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने के साथ ही उपभोक्ताओं को एक श्रेणी में लाया जाय। साथ ही विद्युत सरचार्ज व मीटर किराया समाप्त किया जाए। यदि बिजली बिल की प्रस्तावित दरों में वृद्धि को वापस नही ली गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों में उतरकर संघर्ष करने का काम करेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपेंद्र थापली, अनिल नेगी, पार्षद संगीता गुप्ता, जितेंद्र तनेजा, सागर लांबा, रईस, मुकील अहमद, जगदीश धीमान, प्रमोद गुप्ता, मोहन थापली, विवेक राठी, अभिषेक तिवारी, अवधेश कटेरिया, शुभम सैनी, सलीम अंसारी, रामकुमार थपलियाल, अनूप सक्सेना, संजय भारती, तरुण चक्रवर्ती, मोहित ग्रोवर, पीयूष जोशी, संजय शर्मा, सूरज छेत्री, फारुख, मोहन काला, वीरेंद्र पवार, रामबाबू, रोबिन त्यागी, आलोक मेहता, मनीष वर्मा, लकी राणा, हरेंद्र बेदी, धर्मपाल, अनिल, कुलदीप नरूला, राहुल तलवार आदि मौजूद थे।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच