-मम्मियों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बनाया नया प्लान। साइबर ठग मम्मियों को शिकार बना रहे हैं। देशभर में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
साइबर ठगों ने लोगों के बैंक अकाऊंट खाली करने के लिए नया तरीका निकाल लिया है। इस बार ठग महिलाओं को शिकार बना रहे हैं। अनजान नंबर से आपके फोन पर हाय मॉम (मां) मैसेज आए तो उत्तर देने के बजाय सतर्क रहें। क्यूंकि, यह साइबर ठगों का नया तरीका है, जिससे चंद सेकेंड में लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं।
साइबर ठग खुद को आपका बेटा या बेटी बनकर बातों में फंसा रहे हैं। हाय मॉम मौसेज के बाद लिंक भेजकर या इंटरनेट बैंकिंग आदि ब्लॉक होने का झांसा देकर मदद मांग रहे हैं। साइबर पुलिस ने इस तरह की धोखेबाजी से लोगों को सचेत रहने को कहा है। देशभर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उत्तराखंड में अभी इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, साइबर पुलिस ने इस तरह के मैसेज पर सतर्क रहने की सलाह दी है।
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा का कहना है कि अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ अटपटा लगे तो उसका उत्तर न दें
इस तरह शिकार बनाते हैं ठग
व्हॉट्सएप या टेक्स मैसेज में हाय मॉम (मां) लिखा मैसेज आता है। बहुत से लोग उत्तर देते हैं। मैसेज भेजने वाला ठग उनको बातों (मैसेज में ही) फंसा लेता है। लोगों को लगता है कि यह उनका बेटा या बेटी है। कभी ये कहते हैं कि उनकी इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक हो गई है तो रुपयों की जरूरत है। कभी कहते हैं कि नंबर खो गया है इस नंबर को सेव कर लो और फिर इस पर यूपीआई या अन्य माध्यम से रुपए मंगाते हैं। कई ठग तो लिंक या क्यूआर कोड भेजकर पूरा अकाऊंट ही खाली कर रहे हैं।
रहें सावधान, परेशानी से बचें
– किसी भी अनजान मोबाइल नंबर पर रिप्लाई न करें।
-मोबाइल नंबर संदिग्ध लगता है तो उसे ब्लॉक कर दें।
– किसी नम्बर से बार-बार मैसेज आ रहे हैं तो 1930 पर उसकी शिकायत करें।
-क्यूआर कोड से कोई रुपए भेजने की बात कहे तो सतर्क रहें।
-याद रखें क्यूआर कोड से भुगतान किया जाता है न कि लिया जाता।
-व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर किसी अनजान से बात न करें।
-अपनी फेसबुक आईडी लॉक रखें।
अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ अटपटा लगे तो उसका उत्तर न दें।
अंकुश मिश्रा, सीओ साइबर क्राइम


More Stories
सौरभ मैठाणी टोक्यो जापान में बिखेरेंगे गढ़वाली संस्कृति के रंग
शालनियों के कहानी संग्रह ‘शाम–सवेरे’ का हुआ लोकार्पण
उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ