December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज की 3 छात्राओं को मिले मेडल

मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की।

हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का पाँचवा दीक्षांत समारोह बुधवार को भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। कुल 1320 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

कार्यक्रम में 25 गोल्ड मेडल व 8 सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज की 3 छात्राओं को भी मेडल प्रदान किए गए, जिसमें बीएससी मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी (2018 बैच) की छात्रा मीनाक्षी थिंड को गोल्ड मेडल, बीएससी मेडिकल माइक्रोबॉयोलाॉजी की छात्रा प्रियंका भट्ट (2018 बैच) व बीएससी मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी (2018 बैच) की छात्रा अनुभा रावत को सिल्वर मेडल मिला।

राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर छात्राएं बेहद खुश नजर आई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी को दिया। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।

news