–महेश की पीपिंग सेरमनी में उसके पिता कृष्णा कोठारी और मां देवेश्वरी कोठारी भी मौजूद रहीं। वह टिहरी गढ़वाल के चंबा ब्लाक के हडम गांव के निवासी हैं।

पीपिंग सेरमनी में महेश के पिता कृष्णा कोठारी और मां देवेश्वरी कोठारी
टिहरी गढ़वाल के महेश कोठारी ने नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन हासिल किया है। केरल के इजीमाला स्थित नेवल अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद अभिनव नौसेना की मुख्यधारा में शामिल हो गया। महेश की तैनाती विशाखापट्टनम में हुई है।

सब-लेफ्टिनेंट महेश कोठारी
महेश की पीपिंग सेरमनी में उसके पिता कृष्णा कोठारी और मां देवेश्वरी कोठारी भी मौजूद रहीं। वह टिहरी गढ़वाल के चंबा ब्लाक के हडम गांव के निवासी हैं। महेश ने घोड़ाखाल आर्मी स्कूल से पढ़ाई की। रोहित के पिता व्यवसायी हैं। उनका परिवार चंबा में रहता है।

पीपिंग सेरमनी में छोटे भाई और बहन के साथ सब-लेफ्टिनेंट महेश कोठारी
सब-लेफ्टिनेंट महेश कोठारी ने बताया कि उत्तराखंड की देशसेवा और कर्तव्य परायणता की गौरवशाली परंपरा रही है। उससे प्रभावित होकर ही उन्होने सेना को प्राथमिकता दी। रोहित की इस उपलब्धि पर हडम गांव और चंबा सहित जनपदभर में खुशी का माहौल है।


More Stories
शालनियों के कहानी संग्रह ‘शाम–सवेरे’ का हुआ लोकार्पण
उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ
गोडसे को पूजने वालों से गांधी के सम्मान की उम्मीद बेईमानी: डॉ जसविंदर गोगी