–कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेंगे। उद्घाटन सत्र में शिक्षा सचिव रविन्द्र नाथ रमन व महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी भी विचार रखेंगे।
उत्तराखंड की मातृभाषा में बच्चों की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने और मातृ भाषाओं के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना के विकास को ध्यान रखते हुए एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम में 18 भाषाओं के प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम 2 व 3 नवम्बर को किसान भवन सभागार रिंग रोड में होगा।
निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक भाषाओं जैसे गढ़वाली, कुमाऊनी जौनसारी, जाड़, मरछा आदि में बच्चों को संवाद, लोकगीत और लोक कथा के माध्यम से अभिव्यक्ति के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से चयनित कक्षा 3 से लेकर 8 तक के बच्चे शामिल होंगे। लगभग 18 भाषाओं में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी प्रतिभाग आ रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेंगे। उद्घाटन सत्र में शिक्षा सचिव रविन्द्र नाथ रमन व महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी भी विचार रखेंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले