December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड-नेपाल के बीच शुरू होगी हवाई सेवा, देवप्रयाग से श्रीराम बारात जायेगी नेपाल के जनकपुर

-अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के संबंध में महाराज ने नेपाल के निदेशक, शोध, योजना और निगरानी नेपाल पर्यटन परिषद के मणि आर लिमिछाने से फोन पर बात की और इसके लिए उत्तराखण्ड की ओर पूरा सहयोग देने को कहा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड और नेपाल के बीच बुद्धा एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के संबंध में महाराज ने नेपाल के निदेशक, शोध, योजना और निगरानी नेपाल पर्यटन परिषद के मणि आर लिमिछाने से फोन पर बात की और इसके लिए उत्तराखण्ड की ओर पूरा सहयोग देने को कहा। उन्होने बताया कि इस संबंध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सहमति व्यक्त की है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस सेवा शुरू होने से नेपाल और उत्तराखण्ड की जनता को लाभ मिलगा। साथ ही दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि 22 नवम्बर को उत्तराखंड से श्रीराम बारात नेपाल के जनकपुर जाएगी। बारात देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर से शुरू होगी और लखनऊ होते हुए एक 28 नवम्बर को जनकपुरी पहुंचेगी।

रिसॉट और हट से देख सकेंगे स्टार गेजिंग

उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटक जल्द ही यहां के रिसॉट और हट से स्टार गेजिंग देख सकेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एस्ट्रो टूरिज्म की अपार संभावना को देखते हुए प्रदेश के रिसॉट और हट में स्टार गेजिंग की व्यवस्था की जाएगी।

news