December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तर-प्रदेश पुलिस ने उत्तराखंड में भाजपा नेता की पत्नी की हत्या कर दी, सादे कपड़ों में घर में घुसे

-यूपी के ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस काशीपुर में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को दबोचने आई थी। लेकिन, उसने स्थानीय कुंडा थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी

काशीपुर में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को दबोचने आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुंडा थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। बुधवार शाम को 10-12 लोग सादे कपड़ों में दो गाड़ियों से ज्येष्ठ उप प्रमुख (भाजपा) गुरताज भुल्लर के फार्म हाउस गए। उनके हाथों में पिस्टल थे। परिवार के लोगों ने बदमाश समझकर उन्हें ललकारा। इस दौरान फायरिंग में ज्येष्ठ उप प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। मृतका के चाचा ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी। तब कुंडा थाना पुलिस को घटना पता चली। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मौके वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसओ नेे घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

वारदात में यूपी ठाकुरद्वारा थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, आरक्षी राघव, सिंघम, शिवकुमारव राहुल घायल हो गए। घायलों को कुंडा थाना पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इसी दौरान घायल महिला की मौत की खबर आई। ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर योगेंद्र ने तत्काल एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल को वारदात में पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना दी। कुटियाल ने ऊधमसिंहनगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को घटना के बारे में बताया। एसएसपी मंजूनाथ के निर्देश पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा, सीओ रामनगर बीएस भाकुनी, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, कोतवाल जसपुर प्रेम सिंह दानू, कोतवाल बाजपुर प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

घटना से गुस्साए लोगों ने कुंडा थाने के सामने एनएच घेरकर जाम लगा दिया। इससे एनएच पर वाहनों की लबी कतारें लग गईं। देर रात तक पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में लगे थे। लेकिन, प्रदर्शनकारी टस से मस होने को तैयार नहीं हुए।

गुरजीत कौर की हत्या की खबर सुनकर जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की। एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।

news