-मुख्यमंत्री ने किया 15 दिवसीय विरासत मेले का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कौलागढ़ रोड स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में विरासत आर्ट एण्ड हेरिटेज फेस्टिवल का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन विभिन्न राज्यों के परम्परागत हस्तशिल्प व लोक कलाओं को प्रभावी मंच प्रदान करने के साथ उनके संरक्षण को भी प्रोत्साहित करते है। ऐसे आयोजन शिल्पियों, बुनकरों व कारीगरों को अपने उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराने का काम करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 दिन का यह आयोजन संगीत, मनोरंजन के साथ ही लोक कला एवं लोक संस्कृति की विरासत से भी लोगों को जोड़ने व भावी पीढ़ी को विरासत सौंपने का कार्य करेगा। आयोजन में प्रतिभाग कर रहे लोककला व हस्त शिल्पकारों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का बेहतर अवसर प्रदान करेगा। आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व पारम्परिक लोककला, लोक विद्या व उत्पादों के साथ पाक कला को पहचान दिलाने में मददगार होगा। राज्य सरकार के अनेक प्रस्तावों पर ओएनजीसी सहयोग कर रहा है। ओएनजीसी ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार को सहयोग दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड सड़क का निर्माण चल रहा है, जिसके पूरा होने पर यह दूरी मात्र दो घंटे की हो जाएगी, उसके बाद और अधिक संख्या में तीर्थयात्री, पर्यटन उत्तराखंड राज्य में आएंगे। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरुप हम वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को प्रत्येक क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं।
इस अवसर पर रीच फाउंडेशन के प्रबंधक आरके सिंह, ओएनजीसी के सीएमडी आरके श्रीवास्तव, डायरेक्टर पंकज कुमार मौजूद रहे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले