December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड को Most Film Friendly अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री धामी ने जताई खुशी

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत उत्तराखंड को Most Film Friendly (Special Mention) राज्य का पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि समस्त देवभूमिवासियों के लिए यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। राज्य सरकार फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। फिल्म शूटिंग संबंधित अनुमति प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।फिल्म नीति को और बेहतर बनाया जाएगा।

news