December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

किक बॉक्सिग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की मुख्य कोच रक्षिता को कुलपति ने किया सम्मानित

इटली में सितम्बर में होने वाली किक बॉक्सिग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम से बतौर मुख्य कोच प्रतिभाग करने वाली रक्षिता गौड़ा ने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी से विश्वविद्यालय मुख्यालय में मुलाकात की। कुलपति ने रक्षिता को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी।

कुलपति ने कहा कि रक्षिता ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की प्रतियोंगिता में सबसे कम उम्र की किक बॉक्सिंग कोच रही हैं। वर्तमान में वह डीबीएस कालेज देहरादून, (श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) में बीएससी की छात्रा हैं। कुलपति ध्यानी ने कहा कि रक्षिता की उपलब्धि उत्तराखण्ड के सभी खिलाड़ियों विशेषकर विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों/खिलाडियों के लिये प्रेरणादायी है।

news