December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिन्दुत्व फिल्म का पोस्टर किया रिलीज

( Uttarakhand meemansa news)। फिल्म निर्देशक व लेखक करण राज़दान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करण राज़दान की आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ‘हिन्दुत्व’ का पोस्टर रिलीज़ किया। मुख्यमंत्री ने राज़दान से फ़िल्म को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्हें व उनकी टीम को बधाई दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई बॉलीवुड की फ़िल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। सरकार का प्रयास है कि फ़िल्म निर्माताओं को सरकार के स्तर पर मदद दी जाए ताकि भविष्य में और भी फ़िल्म और वेब सीरिज़ की शूटिंग उत्तराखण्ड में हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई ऐसे विश्वस्तरीय प्राकृतिक स्थल हैं, जिनको अभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया है। प्रदेश में फ़िल्म नीति में सरलीकरण करते हुए शूटिंग परमिशन आदि की व्यवस्था को सरल किया गया है। प्रस्तावित नई पॉलिसी के लिए फिल्म इंडस्ट्री और विशेषज्ञों के सुझाव माँगे गए हैं।

मुख्यमंत्री ने फ़िल्म निदेशक से अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज चौहान और कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखी हैं। वो हिन्दुत्व फ़िल्म को भी ज़रूर देखेंगे। फ़िल्म निदेशक करण राज़दान ने कहा कि हिन्दुत्व फ़िल्म जहाँ एक ओर देश दुनिया में हिन्दुत्व के मूल्यों का प्रचार करेगी। वहीं इसमें दर्शाए दृश्यों से उत्तराखंड पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान फ़िल्म के सह निर्माता सचिन चौधरी और सुमित अदलखा भी मौजूद रहे।

news