-साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयर पर्सन हरीश अरोड़ा और वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की बधाइयां दी।

(Uttarakhand meemansa news)। साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन राजपुर रोड देहरादून में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता और ग्रुप सॉन्ग(सामूहिक गायन) प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आजादी के 75 सालों में भारत की उपलब्धियों को सामने रखा। वहीं, सामूहिक गायन प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयर पर्सन हरीश अरोड़ा और वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हमारी भागीदारी और सहयोग ही असली देशभक्ति है।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक दल की भूमिका में डॉ मनीष झा, डॉ आरती रौथान और प्रियंका शर्मा रही। जबकि, सामूहिक गायन प्रतियोगिता के निर्णायक दल में प्रियंका जोशी, अंकित बलूनी और जितेंद्र श्रीनिवास रहे। प्रतियोगिता के दौरान प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर अकैडमिक्स जीबी सेबिस्टिन, आरके सूद, केदार नयाल, सुबोध बुडाकोटी, श्रुति अग्रवाल, एसएस तिवारी, मेघा मिश्रा, ज्योति जुयाल, अनामिका रेगमी, मेघा ओबेरॉय, निशा शर्मा, ऋषभ भारद्वाज, नूपुर अरोड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता पंवार और दीपिका रावत ने किया।


More Stories
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
डीएवी में खेलकूद व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन