December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

भगवान शिव का स्वरूप देखने में बड़ा ही प्रतीकात्मक और सन्देशप्रद

भगवद चिन्तन … श्रावण मास शिव तत्व

भगवान शिव का स्वरूप देखने में बड़ा ही प्रतीकात्मक और सन्देशप्रद है। हाथों में त्रिशूल यानि तीनों ताप दैहिक, दैविक और भौतिक को धारण किए हैं। मगर यह क्या हाथों में त्रिशूल और त्रिशूल पर भी डमरू? डमरू मतलब आनंद और त्रिशूल मतलब वेदना। दोनों एक दूसरे के विपरीत।

जीवन ऐसा ही है। यहाँ वेदना तो है ही मगर आनंद भी कम नहीं। आज आदमी अपनी वेदनाओं से ही इतना ग्रस्त रहता है कि आनंद उसके लिए मात्र एक काल्पनिक वस्तु बनकर रह गया है। दुखों से ग्रस्त होना यह अपने हाथों में नहीं मगर दुखों से त्रस्त होना यह अवश्य अपने हाथों में है।

भगवान शिव के हाथों में त्रिशूल और उसके ऊपर लगा डमरू हमें इस बात का सन्देश देता है कि भले ही त्रिशूल रूपी तापों से तुम ग्रस्त हों मगर डमरू रूपी आनंद भी साथ होगा तो फिर नीरस जीवन भी उत्साह से भर जाएगा।

जिन्दगी तो हार जीत का नाम है,
हर पल खुशी गम का पैगाम है।
मत छोड़ना कभी हौसलों का हाथ,
चलते रहना ही जिंदगी का काम है।।

news