जीके पिपिल
देहरादून, उत्तराखंड

———————————————————————————
गज़ल
अब अपने आप को टुकड़ों में खानों में बांटना छोड़ दे
चापलूसी में हर ऐरो गैरों के तलवों को चाटना छोड़ दे
आजकल ईंट का जवाब पत्थरों से देते हैं दुनियां वाले
औरों की छोड़ो अपनी औलाद को भी डांटना छोड़ दे
बहादुरी किसी तगमे या मैडल की मोहताज नहीं होती
उनको नुमाइश के लिए अपने सीने पर टांगना छोड़ दे
ईश्वर ने मौका दिया है तो समाज की कुछ सेवा कर ले
दायित्व के निर्वहन में मुफ़्त की मलाई काटना छोड़ दे
चेहरे से लोगों के दिल का पता नहीं लगा सकता कोई
उन्हें परख कर देखना सिर्फ़ आंखों से आंकना छोड़ दे
सभी एक ईश्वर से बने हुए हैं चाहे किसी भी धर्म के हैं
सबको बराबर समझ मज़हबी चस्मे से छांटना छोड़ दे
कभी तेरा चमन भी महकेगा संवारना इसे मनोयोग से
लेकिन तू इधर उधर गैरों के आंगन में झांकना छोड़ दे।


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी