-उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी/नाले उफान पर हैं। उत्तरकाशी में नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बहने की खबर आई है। दूसरी ओर बारिश के चलते श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदी तट पर रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा (55 वर्ष) बह गए थे। ग्रामीण सुबह से उनकी खोज कर रहे थे। ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखाई दिया।
शनिवार सुबह केदार सिंह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे। अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे। लेकिन, कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई । जिसके आधार पर बहने की संभावना जताई गई।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। तभी खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखा। शव की पहचान हाथ पर नाम लिखा होने से हुई है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले