December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: हाईकमान के निर्देश पर 27 जून को सत्याग्रह करेगी प्रदेश कांग्रेस

-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से मिले मार्गदर्शन के अनुसार ही पीसीसी अग्निपथ योजना के विरोध का खाका तैयार करेगी। सबसे पहले 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन के जरिये केंद्र सरकार को चेताने का काम किया जाएगा।

(Uttarakhand Meemansa News)। प्रदेश कांग्रेस ईडी के मुद्दे को छोड़ अब अग्निपथ पर आगे बढ़ेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस मुद्दे पर पार्टी प्रदेशभर में 27 जून को सत्याग्रह करेगी। एआईसीसी की ओर से इस संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की 23 जून को ईडी में पेशी, अग्निपथ योजना और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था। एक दिन पहले ही मंगलवार को विधायक मदन बिष्ट, खुशहाल सिंह अधिकारी, राजेंद्र भंडारी और मयूख महर को छोड़कर सभी विधायक दिल्ली पहुंच गए थे। इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा की दिल्ली में मौजूदगी रही। इस दौरान एआईसीसी दफ्तर में राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से ईडी के मुद्दे को छोड़कर अग्निपथ योजना पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

कांग्रेस ने विधायकों से भरवाए शपथपत्र

राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश के नेता इस योजना के विरोध में उतरे युवाओं का नेतृत्व करें और इस योजना की खामियां जनता तक पहुंचाएं। इसके अलावा आने वाले दिनों में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में भी पार्टी नेताओं से एकजुट रहने को कहा गया। सभी विधायकों से इस संबंध में शपथपत्र भरवाए गए।

news