December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

कांग्रेस की दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक: उत्तराखंड के प्रदेश स्तरीय नेता दिल्ली रवाना

-एआईसीसी की ओर से दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। कई मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्यों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश अध्यक्षों व विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया है।

(Uttarakhand Meemansa News)। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की 23 जून को ईडी में पेशी और अग्निपथ योजना के बाद देश में उपजे हालात के मद्देनजर पार्टी का रुख तय करने के लिए एआईसीसी की ओर से दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश स्तरीय नेता भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से केंद्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक द्वेष से ग्रसित होकर जांच के नाम पर राहुल गांधी को बार-बार बुलाकर उत्पीड़ित किया जा रहा है। 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वर्तमान में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा है। देश का युवा नेतृत्व विहीन आंदोलन कर रहा है। इससे लगातार राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन सब मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्यों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश अध्यक्षों व विधायकों को दिल्ली में आगे की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी को आगे कर कांग्रेस को बदनाम करने व विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिससे देश की सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की ओर से खड़े किए जा रहे हैं।

news