-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार राजकीय मेडिकल कालेजों में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने पर विचार कर रही है। हिंदी माध्यम से मेडिकल पढ़ाई के लिए कार्य योजना जल्द बनाई जाएगी।
(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तराखंड सरकार हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई कराने पर विचार कर रही है। इससे एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम से पढ़ने का विकल्प रहेगा। सरकार की इस योजना की तैयारी अगर पहले हो जाती तो उत्तराखंड राज्य हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बन सकता था। लेकिन, हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य अब मध्य प्रदेश होगा।
प्रदेश में वर्तमान में चार राजकीय मेडिकल कालेज संचालित हैं। इसमें राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि राजकीय मेडिकल कालेजों में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। हिंदी माध्यम से मेडिकल पढ़ाई के लिए कार्य योजना जल्द ही बनाई जाएगी। इससे एमबीबीएस छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच