-स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर बवाल के चलते देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया है। हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का संचालन शनिवार को भी निरस्त रहेगा और ट्रेन दून नहीं आएगी।
(Uttarakhand Meemansa News)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में मचे बवाल और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में तोड़फोड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को ऐन मौके पर निरस्त कर दिया। जिससे यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। साथ ही देर रात तक आरक्षण निरस्त कराने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटी रही।
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के चलते देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया है। साथ ही हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का भी संचालन शनिवार को निरस्त रहेगा और ट्रेन दून नहीं आएगी। फिलहाल देहरादून-हावड़ा उपासना शनिवार को हावड़ा के लिए रवाना की जाएगी या नहीं, इसको लेकर भी संशय है। उपासना के शनिवार को संचालित करने को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से फिलहाल आदेश जारी नहीं किया है।
100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त
अग्निपथ योजना को लेकर देश में मचे बवाल के बीच रेलवे बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया। तमाम ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने व रूट में बदलने से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के लिए सुकून यह है कि देहरादून से यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर अभी रोक नहीं है।
5 घंटे देर से देहरादून पहुंची उपासना
हावड़ा से देहरादून आ रही उपासना एक्सप्रेस शुक्रवार को 5 घंटे देर से देहरादून पहुंची। ट्रेन के संचालन में देरी से यात्रियों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले