समस्त देशवासियों को निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! आज का राशिफल (10-06-2022, शुक्रवार)
अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है।
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम, भाग्यशाली संख्या : 3, भाग्यशाली रंग : पीला रंग
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफल जरुर होंगे। पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा। विदेश से नौकरी के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। जो छात्र सांइस से जुड़े हैं, उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी बड़े प्रोफ़ेसर से आपको मदद मिलेगी। आज मेहनत करने वाले लोगों को मनचाहा फल मिलेगा। गौरी-गणेश की पूजा करें, आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण, भाग्यशाली संख्या : 2, भाग्यशाली रंग : हरा रंग
भावनात्मक तौर पर आप इस बात को लेकर अनिश्चित और बेचैन रहेंगे कि आप क्या चाहते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण, भाग्यशाली संख्या : 8, भाग्यशाली रंग : नीला रंग
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरुरत है। किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं। जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज दोस्तों के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं, मन प्रसन्न होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी दुःख दूर होंगे।
भाग्यशाली दिशा : पूर्व, भाग्यशाली संख्या : 4, भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग
अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण, भाग्यशाली संख्या : 5, भाग्यशाली रंग : गहरा नीला
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी सामाजिक संगठन से आप जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने में भी कामयाब रहेंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं । आज छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे और उन्हें विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा। गाय को रोटी खिलाएं, दिन अच्छा जाएगा।
भाग्यशाली दिशा : उत्तर, भाग्यशाली संख्या : 9, भाग्यशाली रंग : लाल रंग
आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम, भाग्यशाली संख्या : 7, भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
आज का दिन छात्रों के लिए शानदार है। आज मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। बिजनेसमैन को आज के दिन खुद में बदलाव लाने होंगे। मार्केट के डिमांड को देखते हुए सप्लाई में बढ़ोतरी करनी होगी। सेहत में पहले से सुधार होगा। खट्टे फलों को खाने से बचें। महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता अपने बच्चों से बेहद खुश रहेंगे। सूर्य देवता की पूजा करें, दिन अच्छा गुजरेगा।
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम, भाग्यशाली संख्या : 4, भाग्यशाली रंग : भूरा रंग
उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की ख़ातिर अपने घर और सेहत को क़ुर्बान कर देते हैं और सिर्फ़ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे। दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।
भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम, भाग्यशाली संख्या : 8, भाग्यशाली रंग : मोर नीला
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। आज का दिन सटीक योजनाएँ बनाने का है। आज ऑफिस में सहयोगियों का साथ मिलेगा। जूनियर आपके सुझाव से सहमत होंगे। प्राइवेट नौकरी में मेहनत के बल पर प्रमोशन का योग बन रहा है। घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है। सबके साथ अच्छा समय गुजरेगा। शीतला माता को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण, भाग्यशाली संख्या : 1, भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग
इस वक़्त यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं। इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग़ में जगह न बनाने दें। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों।
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम, भाग्यशाली संख्या : 3, भाग्यशाली रंग : पीला रंग
आज आपका दिन शुभ रहेगा। मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। आज पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। जो व्यक्ति नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने वाली है। आपको किसी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है। हालांकि आज किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचें। अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहतर होगा। बाकी सेहत अच्छी रहेगी। सुंदरकांड का पाठ करें, हर समस्या दूर होगी।
भाग्यशाली दिशा : दक्षिणपूर्व, भाग्यशाली संख्या : 5, भाग्यशाली रंग : हल्का नीला
आज का पंचाग (काशी के अक्षाँश अनुसार) १० जून २०२२
विक्रम श्रीसम्वत् २०७९ शक् सम्वत् १९४४। सूर्य उत्तरायण (उत्तरगोल) ग्रीष्म ऋतु। ज्येष्ठ मास (शुक्रवार) शुक्लपक्ष एकादशी तिथि रात्रि १:१६ उपरान्त द्वादशी। सौर प्रविष्ट ज्येष्ठ २७ गते। चित्रा नक्षत्र रात्रि ११:५३ उपरांत स्वाति। वरीयान योग रात्रि ०८:२६। गर करण ०७:२५ उपरांत वणिज। चन्द्रमा कन्या राशि (दिन १२:०५) उपरांत तुला। सूर्योदय ०५:१४। सूर्यास्त ०६:४६, औदयिक सूर्यस्पष्ट ०१/२४
/४१/५५। राहुकाल १०:४५__१२:२६ (अशुभ)। अभिजीत मुहूर्त ११:५९_१२:५३ (शुभ) 🌞भद्रा दिन १:५१ से रात्रि १:१६ तक । निर्जला ११ एकादशी व्रत (सबका)। श्रीभीमसैनी एकादशी। श्रीकाशीविश्वनाथ पंचाग प्रवर्तक पण्डित हृषुकेशोपाद्याय जयन्ती ११। 🌎आज भद्रा दिन (१:५१ पूर्व) चित्रा में जाकर्म नामकरण शिशुताम्बूलभक्षण नवीन खटिया चौकी आदि का उपभोग, नवीन वस्त्र धारण, वाटिकारोपण, शिल्पविद्या औषधसेवन नावनिर्माण चौलमुण्डन (ल०२ वा४) अक्षरारम्भ-विद्यारम्भ (ल०२वा४) उपनयन (ल०४) जलाशयारामसुरप्रतिष्ठा (ल०४) गृहप्रवेश (ल०२) हलप्रवहण विपणी व्यापार वस्तुक्रय वाहन खरीदने एवं फसल काटने का मुहूर्त है। जय श्रीराम। शुभम् भूयात्
पं. राजेन्द्र प्रसाद (पंकज शास्त्री) केदारनाथ! (देवभूमि उत्तराखण्ड) हिमालय। जन्मपत्री निर्माण एवं पलादेश के लिए- फोन नं० 8979745520, WhatsAap no. 8456999078
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले