December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हादसा: यूटिलिटी खाई में गिरने से 5 की मौत, 3 घायल

-पौखाल के पास यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं।

(Uttarakhand Meemansa News)। भिलंगना ब्लॉक (जिला टिहरी) के घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं। वाहन घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था।

news