-पौखाल के पास यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं।
(Uttarakhand Meemansa News)। भिलंगना ब्लॉक (जिला टिहरी) के घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं। वाहन घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था।


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी